जिम में Weights उठाते समय न करें ये 4 गलतियां, पड़ सकती हैं भारी - News Summed Up

जिम में Weights उठाते समय न करें ये 4 गलतियां, पड़ सकती हैं भारी


सांस रोकना पड़ सकता है भारी हम जब भी अपने शारीरिक बल का अधिक उपयोग करते हैं तो अक्सर हम सांस रोक लेते हैं। यह भले ही स्वाभाविक हो और आपने भी ऐसा अनुभव किया हो। लेकिन यह स्थिति आपको समस्या में डाल सकती है। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है, जिससे आपको हर्निया की समस्या हो सकती है। इसके अलावा कई बार तो लोग इस स्थिति में बेहोश तक हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप अधिक वजन उठाते हैं या सामान्य वजन भी उठाते हैं, तो खुद पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करें। आप जब वजन उठाएं तो आपको सांस छोड़नी है। इसके बाद जब आप वापस वजन उठाने की पोजीशन में पहुंचे तो सांस लेनी है। इससे आपका ब्लड प्रेशर भी संतुलित बना रहेगा। वर्कआउट का पूरा फायदा नहीं मिलता? तो आप इन गलितयों को सुधारेंमसल्स को आराम ना देना आमतौर पर जिम जाकर मसल्स ट्रेनिंग करने वाले लोगों को मसल्स में दर्द का एहसास होता है। ऐसे में अगर आप अपने मसल्स की ग्रोथ चाहते हैं तो इन्हें एक लंबा आराम जरूर दें। कई बार मसल्स ट्रेनिंग करने के अगले दिन भी उस मसल्स में दर्द रह सकता है जिसकी आपने ट्रेनिंग की थी। इस स्थिति में आप अपने उस बॉडी पार्ट को कम से कम 48 घंटे तक आराम दें। यानी इस दौरान आप फिर से उसी पार्ट की एक्सरसाइज ना करें। इससे मसल्स पूरी तरह हील हो जाएगा और ग्रोथ होगी। मसल्स ट्रेनिंग में हर बॉडी पार्ट के लिए एक दिन तय रखें। जैसे आप एक दिन बाइसेप्स की एक्सरसाइज करें, अगले दिन चेस्ट की, फिर बैक, और लेग्स। इस तरह मसल्स ट्रेनिंग करने पर आपके हर मसल्स को हील होने का पूरा समय भी मिलेगा और आपको किसी प्रकार की इंजरी भी नहीं होगी।टेक्निक में गड़बड़ जिम जाने वाले ज्यादातर लोग अक्सर एक्सरसाइज अपनी मर्जी से करना शुरू कर देते हैं। इस दौरान जब वह वजन उठाते हैं तो उनकी पोजीशन और टेक्निक दोनों ही सही नहीं होती। इसलिए आप जब भी जिम जाएं और मसल्स ट्रेनिंग करें तो जिम के ट्रेनर के सामने ही एक्सरसाइज करें। हो सकता है कि इसके लिए आपको कुछ अधिक पैसे भी भरने पड़ें, लेकिन इससे ना केवल आपके मसल्स जल्दी ग्रो करेंगे, बल्कि आपको इंजरी होने का खतरा भी नहीं रहेगा। यह बात केवल नए लोगों पर ही नहीं बल्कि अनुभवी लोगों पर भी लागू होती है। इस फील्ड से जुड़े विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर किसी को मसल्स ट्रेनिंग करते हुए एक लंबा समय हो भी गया हो, तो भी उसे ट्रेनर के सामने ही वेट लिफ्टिंग करनी चाहिए। ताकि उसकी पोजीशन और टेक्निक सही बनी रहे। Weight loss करना है तो पहले समझे कैलोरी का गणित, जानें एक दिन में कैसे बर्न करें 1 हजार calorie


Source: Navbharat Times February 27, 2021 04:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */