जालोर गैंगरेप प्रकरण: राजपुरा क्षेत्र में गैंगरेप की घटना के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन को लिया हिरासत में - News Summed Up

जालोर गैंगरेप प्रकरण: राजपुरा क्षेत्र में गैंगरेप की घटना के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन को लिया हिरासत में


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurThe Main Accused Arrested In The Case Of Gang Rape In Rajpura Region, Three Taken Into Custodyजालोर गैंगरेप प्रकरण: राजपुरा क्षेत्र में गैंगरेप की घटना के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन को लिया हिरासत मेंभीनमाल(जालोर) 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकदो नाबालिग राजपुरा की पहाड़ी क्षेत्र में घायलावस्था में मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को एक निजी चिकित्सालय में पहुंचाया था। (प्रतीकात्मक फोटो)घर से 20 किमी दूर ले जाकर किया गैंगरेप(भगवान सिंह). खांडादेवल गांव की दो नाबालिग बालिकाओं के साथ हुई गैंगरेप की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन लोगों को हिरासत में लिया हैं। घटना को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने हॉस्पिटल पहुंच पीडि़त बालिकाओं के परिजनों से बातचीत की।खांडादेवल की दो नाबालिगों राजपुरा की पहाड़ी क्षेत्र में घायलावस्था में मिली थी सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को एक निजी चिकित्सालय में पहुंचाया। रात्रि में ही पीड़ितों का राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल करवाने पर गैंगरेप की पुष्टि हुई थी। इसके तत्पश्चात बाद पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल ने तत्काल मौके पर पहुंच आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर लिया था। खांडादेवल निवासी चेतन कुमार पुत्र विरमाराम भील को रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया था।घर से 20 किमी दूर ले जाकर किया गैंगरेपचारों आरोपियों ने नाबालिग बालिकाओं को उनके घर से करीबन 20 किमी दूर सुंधामाता के नजदीक राजपुरा की सुनसान पहाडिय़ों में ले गए, जहां उनके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी पहुंचे हॉस्पिटलदोनों पीड़ित का एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। सोमवार को रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, पूराराम चौधरी, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने हॉस्पिटल पहुंच उनसे मुलाकात कर जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने परिजन को आश्वासन दिया कि मामले में सभी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar October 19, 2020 15:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */