संवाद सहयोगी, जामा: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन रविवार को जामा चेकनाका पर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन सवार व्यक्तियों से कुल 1000 का जुर्माना वसूला गया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह व एएसआइ विलकम बागे की उपस्थिति में प्रतिनियोजित दंडाधिकारी दीपनारायण यादव एवं तरुण पंजियारा ने सभी प्रकार के वाहनों में मास्क जांच अभियान चलाया। इस दौरान 10 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया। थानेदार ने आम लोगों से कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करने की अपील करते हुए सुरक्षित अपने घरों में रहने की हिदायत दी। वहीं जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंड क्षेत्र में संचालित विशेष शिविर में आरटीपीसीआर के तहत 144 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran April 25, 2021 14:26 UTC