खास बातें प्रोफेसर ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गांधीगिरी दिखाई प्रोफेसर ने छात्रों के पैर पकड़ लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता मंदसौर के पीजी कॉलेज में ज्ञापन देने पहुंचे थे. मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक अजीब नजारा देखने में आया जब एक प्रोफेसर ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गांधीगिरी दिखाई और छात्रों के पैर पकड़ लिए. इतना ही नहीं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रद्रोही करार देते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी तक दे डाली. इसके बाद प्रोफेसर ने गांधीगिरी का रास्ता चुना और वहां मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ताओं के पैर पकड़कर माफी मांगने लगे. प्रोफेसर रूके नहीं और उन्होंने कॉलेज के गेट तक जाकर छात्रों के पकड़कर उनसे माफी मांगी.
Source: NDTV September 27, 2018 07:05 UTC