सुशांत की मौत के मामले में शेखर 10 से ज्यादा ट्वीट कर चुके हैं, लिखा- इंसाफ मिलने तक ये लड़ाई जारी रहेगी, दोषियों को सजा जरूर मिलेगीनेपोटिज्म फैलाने वालों के बहिष्कार के लिए सुशांत के एक फैन ने ऑनलाइन पिटीशन शुरू की थी, जिस पर 24 घंटे में 16.85 लाख से ज्यादा लोगों ने साइन कियादैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 07:17 PM ISTमुंबई. — Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 22, 2020सुशांत ने सुसाइड नोट जरूर छोड़ा होगा23 जून को उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा, 'ये बिल्कुल स्पष्ट है, फिर भी अगर मान भी लिया जाए कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या की है, तो भी वो जितनी दृढ़ इच्छाशक्ति वाले और बुद्धिमान थे, तो उन्होंने निश्चित रूप से सुसाइट नोट भी छोड़ा होगा। कई अन्य लोगों की तरह मेरा दिल भी मुझसे कहता है कि ये मामला उतना साधारण नहीं है, जितना कि दिख रहा है।'It's crystal clear,if presuming Sushant Singh committed suicide,the way he was,strong willed and intelligent, he would have definitely definitely left a suicide https://t.co/DAWaU1WPiT heart tells me,like many others,there is more than meets the eye. — Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 23, 2020किसी और के साथ सुशांत जैसी त्रासदी ना होअपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'सुशांत एक बिहारी थे, इसलिए बिहारी भावना सबसे आगे है। लेकिन, मैं इस तथ्य को अनदेखा नहीं कर रहा हूं कि ये मामला भारत के सभी राज्यों के लोगों की चिंता से जुड़ा है। यहां सुशांत जैसी त्रासदी किसी अन्य प्रतिभाशाली युवा के साथ नहीं होनी चाहिए, जो खुद के दम पर बनने की कोशिश कर रहा हो।'Sushant was a Bihari that's why the Bihari sentiment is at the forefront.But im not taking away the fact that it concerns ppl from all the states of India and there shldnt be another Sushant kind of tragedy with any young talent trying to make it on his own. — Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 23, 2020सीबीआई जांच की मांग को लेकर बनाया फोरमतीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं #जस्टिस फॉर सुशांत फोरम बना रहा हूं। जहां मैं सुशांत की मौत मामले में सीबीआई जांच शुरू करने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए हर एक से निवेदन करूंगा। इस तरह के अत्याचार और गैंगिज्म और माफियाओं का पर्दाफाश करने के लिए उनकी आवाज को उठाना होगा। मैं आपके समर्थन के लिए प्रार्थना करता हूं।'Im forming a Forum called #justiceforSushantforum.where i implore just about ev one to pressurize the govt to launch a CBI inquiry into Sushant's death,raise their voices against this kind of tyranny n gangism and tear down the mafias.i solicit your support. — Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 24, 2020सुशांत की मौत का बदला लेंगेइससे पहले 19 जून को ट्वीट में शेखर ने लिखा था, 'एक बिहारी को तो मार दिया पर अभी हम सब जिंदा हैं। ये भूलना मत। बदला तो लिया जाएगा। जो भी इसके गुनहगार हैं, उनको सजा तो मिलेगी। बिहारीज ऑफ द वर्ल्ड यूनाइट।'Ek Bihari ko to maar diya par abhi hum sab zinda https://t.co/MJbOYXX8v4 bhoolna mat.Badla to liya https://t.co/hbJVEDW1OT bhi iske gunehgaar hain unko saza to milegi.Biharis of the world unite.
Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 11:59 UTC