SX MT वैरिएंट की कीमत 18.70 लाख रु. और SX(O)AT की कीमत 20.65 लाख रु. हुंडई ने BS6 एलांट्रा डीजल को लॉन्च कर दिया है। इस दो वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है। इसके SX MT वैरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 18.70 लाख रुपए और SX(O)AT वैरिएंट की कीमत 20.65 लाख रुपए है। अक्टूबर 2019 में सेडान के अपडेट होने के बाद से बीएस 6 पेट्रोल की बिक्री जारी है। अक्टूबर 2019 में सेडान के अपडेट होने के बाद से ही सिर्फ पेट्रोल एलांट्रा का बिक्री की जा रही थी।बीएस6 एलांट्रा डीजल में क्या नया? 18.70 लाख रु. बीएस6 एलांट्रा का किससे मुकाबला होगा?
Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 11:48 UTC