जयपुर में गिरी बालकनी, 7 लोग बचे: एक व्यक्ति बाइक खड़ी कर जैसे ही हटा धड़ाम से गिरा घर का हिस्सा, 5 मिनट पहले ही कार से निकले थे 5 लोग - News Summed Up

जयपुर में गिरी बालकनी, 7 लोग बचे: एक व्यक्ति बाइक खड़ी कर जैसे ही हटा धड़ाम से गिरा घर का हिस्सा, 5 मिनट पहले ही कार से निकले थे 5 लोग


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurJaipur House Balcony Collapsed; Bike And Car Damaged On Jorawar Singh Gateजयपुर में गिरी बालकनी, 7 लोग बचे: एक व्यक्ति बाइक खड़ी कर जैसे ही हटा धड़ाम से गिरा घर का हिस्सा, 5 मिनट पहले ही कार से निकले थे 5 लोगजयपुर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकबालकनी गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कार।जयपुर में आमेर रोड पर जोरावर सिंह गेट के पास एक मकान की बालकनी की दीवार अचानक गिर गई। घटना से आस-पास के दुकानदारों और लोगों में दशहत फैल गई। इस घटना में एक कार और 2 मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई। जो कार पूरी तरह डेमेज हुई। इसी कार में से एक महिला, उसका पति और 3 बच्चियां दो मिनट पहले ही निकलकर पड़ौस वाले मकान में गया था। वहीं जिस व्यक्ति के सामने यह दीवार गिरी वह चंद सेकेंड पहले ही अपनी मोटरसाईकिल खड़ी करके अपने बेटे को कमरे पर छोड़ने जा रहा था।मलबे के नीचे दबी क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को बाहर निकालती सिविल डिफेंस की टीम।प्रत्यादर्शी कल्याण मीणा ने बताया कि वह अपने बच्चे देशराज के साथ बाजार का काम पूरा करके वापस घर लौटा था। इस दौरान उसने दुकान के सामने अपनी मोटरसाईकिल खड़ी की। उतरकर थोड़ी दूर गया तभी धड़ाम की आवाज आई। मीणा ने बताया कि आवाज सुनकर ऐसा लगा माने कोई पहाड़ गिरकर टूट गया हो। दीवार गिरने से उसके कुछ पत्थर मेरे और मेरे बेटे को भी लगे। दोनों के कोई गंभीर चोट नहीं आई। उन्होंने बताया कि उनसे 2 मिनट पहले ही पड़ौस में रहने वाले परिवार से मिलने के उनके एक परिचित आए थे, जो अपनी कार यहां खड़ी करके गए ही थे। कार में सवार मनोज कुमार गुर्जर अपनी तीन बच्चियों और पत्नी के साथ कार से आकर रुके थे।जिस मकान की ये दीवार गिरी। वह काफी जर्जर थी। उस दीवार को हटवाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने मकान मालिक को नोटिस भी जारी कर रखा था। घटना की सूचना के बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और दीवार के मलबे को हटवाकर मोटरसाईकिलें और कार को उसके नीचे से निकलवाया।हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार में यही परिवार आया था, जो हादसे से दो मिनट पहले ही कार से बाहर निकलकर अपने परिचित के घर गया था।50 फीट की दीवार से 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्तजिस मकान की बालकनी का हिस्स गिरा, वह खाली है। इस मकान के नीचे ही लाइन से कुछ दुकानें भी बनी है। जिसमें से एक दुकान खुली थी। करीब 50 फुट लंबी बालकनी के गिरते ही दुकान में बैठे रामदयाल और अन्य लोग बुरी तरह घबरा गए। रामदयाल ने बताया कि वह 5 मिनट पहले ही मोटरसाइकिल खड़ी करके दुकान के अंदर चला गया था। अचानक जोरदार आवाज आई और बार आकर देखा तो दीवार गिर गई और उसके नीचे दो मोटरसाईकिल और एक कार दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।


Source: Dainik Bhaskar August 17, 2021 10:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */