जयंती पर याद किए गए रवींद्रनाथ टैगोर - News Summed Up

जयंती पर याद किए गए रवींद्रनाथ टैगोर


संवाद सहयोगी, साहिबगंज : रवींद्रनाथ टैगोर मंच के सदस्यों ने रविवार को उनकी जयंती मनाई। कोरोना की वजह से मात्र पांच सदस्यों ने रेलवे स्टेशन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया गया। मंच के अध्यक्ष डॉ रंजीत सिंह ने कहा कि लोगों को कवि रवींद्रनाथ टैगोर की जीवनी से सीख लेनी चाहिए और उनके बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर डॉ रंजीत सिंह ने कहा कि आप सभी लोग कोरोना काल में अपने अपने घर पर रहकर उनकी जयंती मनाएं। कहा कि हमें कुछ वर्षो तक कोरोना के साथ ही जीना है। इसलिए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा घर पर रहें सुरक्षित रहें। डॉ रंजीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। टैगोर की जयंती पर जूम एप के माध्यम से भाषण प्रतियोगिता भी हुई। इसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर मंच के सचिव हिमांशु गुहा, विप्लव राय, शशि कुमार सुमन, प्रदीप कुमार आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 09, 2021 15:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */