निर्माणाधीन जम्मू रोपवे (Jammu Ropeway) परियोजना के एक केबल कार के बचाव अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो कामगारों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम महामाया मंदिर के निकट कुछ तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई. बिहार निवासी 45 वर्षीय राकेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है और मारे गए लोगों के निकट परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने संभागीय प्रशासन को घायलों को निशुल्क चिकित्सा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया.
Source: NDTV January 20, 2019 18:11 UTC