दिल्ली पुलिस ने हथियारों के एक तस्कर मोहम्मद मूसा को गिरफ़्तार किया है. यूपी के शामली के रहने वाले मूसा से 20 पिस्टल और 12 मैगज़ीन बरामद हुई हैं. मूसा ये हथियार दिल्ली के मोस्ट वॉन्टेड गोगी गैंग को सप्लाई करने के लिए आया था. उसने पूछताछ में बताया कि वो ये हथियार दिल्ली के शातिर गोगी गैंग को सप्लाई करने आया था. बीते 14 जनवरी को अपने भाई शोएब खान के साथ हथियार लेकर गया, जहां 9 पिस्टल के साथ शोएब को जीआरपी ने पकड़ लिया, लेकिन मूसा वहां से 15 पिस्टल के साथ भाग गया था.
Source: NDTV January 20, 2019 18:04 UTC