खास बातें DGP दिलबाग सिंह ने NDTV से की खास बातचीत कहा- हालात सुधरने तक नहीं देंगे विरोध प्रदर्शन की अनुमति कहा- स्थिति को देखते हुए धरने की भी अनुमति नहींजम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) प्रमुख दिलबाग सिंह ने एनडीटीवी से खास बात की. उन्होंने कहा, 'जब तक स्थिति बेहतर नहीं हो जाती तब तक किसी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी फिर चाहें वो धरना ही क्यों ना हो.' उन्होंने कहा कि कुछ महिलाओं के हाथ में जो पोस्टर थे, वह बहुत अच्छे नहीं थे और वे निश्चित रूप से कानून और व्यवस्था के हित में नहीं थे. महिला प्रदर्शनकारियों को सलाह दी गई थी कि वे डिप्टी कमीशन के पास जाएं और अनुमति मांगें.' पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा, 'किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Source: NDTV October 19, 2019 08:48 UTC