जम्मू-कश्मीर / अनुच्छेद 370 हटने के बाद हाई कोर्ट ने कई वैकेंसी निकाली, देशभर के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन - News Summed Up

जम्मू-कश्मीर / अनुच्छेद 370 हटने के बाद हाई कोर्ट ने कई वैकेंसी निकाली, देशभर के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन


हाई कोर्ट ने 33 पदों पर आवेदन मांगे हैं, आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2020 हैआरक्षित श्रेणी के लिए उम्मीदवारों का चयन कश्मीर रिजर्वेशन नियम 2005 के तहत होगाओपन मेरिट कैटेगरी में 17 पद हैं, जिनमें अधिकतम उम्र सीमा 40 साल तय की गई हैDainik Bhaskar Dec 30, 2019, 06:07 PM ISTजम्मू. जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद 33 खाली पदों (नॉन गेजेडेट) पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर इस केंद्र शासित प्रदेश के साथ ही देशभर से लोग आवेदन कर सकते हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2020 है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद 370 और 35ए हटने के बाद यह पहला मौका है, जब किसी भर्ती परीक्षा के लिए देशभर के लोगों से आवेदन मांगे गए हैं।इससे पहले राज्य के स्थायी निवासी की शर्त रहती थी। यानि जम्मू-कश्मीर में निकली भर्ती के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे, जो इस राज्य और लद्दाख के स्थायी निवासी हैं लेकिन अब नियम बदल गए हैं। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने 26 दिसंबर को इसका नोटिफिकेशन जारी किया है।कुल 33 पदों पर भर्ती, 17 ओपन मेरिट कैटेगरी केइसके मुताबिक, स्‍टेनोग्राफर, टाइपिस्‍ट और ड्राइवर के पदों पर नौकरी निकाली गई हैं। कुल 33 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 17 ओपन मेरिट कैटेगरी के लिए पद खाली है, जिसमें अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के लिए उम्मीदवारों का चयन 'कश्मीर रिजर्वेशन नियम, 2005 के तहत होगा। इस वर्ग में केवल राज्य के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। इसमें अधिकतम उम्र सीमा 43 साल है।ऐसे आवेदकों को जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के निवासी नहीं हैं, उन्हें हाई कोर्ट के रजिस्ट्र्रार जनरल को अपना आवेदन भेजना होगा।


Source: Dainik Bhaskar December 30, 2019 12:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */