जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के जवान ने अपनी राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 14 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के चुन्तीमुल्ला इलाके में तैनात था. हिमाचल प्रदेश में सेना के जवान ने दो साथियों को गोलियों से भूना, खुद को भी मारी गोलीउन्होंने बताया कि जवान को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि बीते साल मई महीने में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी.
Source: NDTV July 28, 2019 18:46 UTC