खास बातें कठुआ मामले में किशोर आरोपी की सोमवार को होगी सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड करेगा सुनवाई आरोपी के नाबालिग होने की स्थिति पर अब तक निर्णय नहींजम्मू-कश्मीर के कठुआ में पिछले साल आठ साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हुई हत्या के मामले में एक किशोर आरोपी के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई सोमवार यानि आज से शुरु होगी. अब जम्मू क्षेत्र के कठुआ में किशोर न्याय बोर्ड के सामने मुकदमा शुरू होगा. अपराध शाखा जल्द सुनवाई की दरख्वास्त करते हुए उच्च न्यायालय पहुंची थी क्योंकि किशोर न्याय बोर्ड ‘अपराधी प्रवृति वाले इस किशोर' के खिलाफ आठ जुलाई को आरोप निर्धारण के बाद अपनी कार्यवाही शुरू कर चुका था. देखें पूरी लिस्ट15 जुलाई को विशेष सरकारी वकील ने बोर्ड को सूचित किया था कि आरोपी को नाबालिग स्वीकार करने के कठुआ अदालत के फैसले के खिलाफ अपराध शाखा की अर्जी पर उच्च न्यायालय ने अबतक अपना कोई आदेश नहीं सुनाया है. उन्होंने जम्मू मेडिकल कॉलेज की यह रिपोर्ट पेश की कि वह 19 साल से कम और 21 साल से अधिक नहीं है.
Source: NDTV July 28, 2019 18:45 UTC