जमीन के लिए बहू और बेटे ने पिता को लाठियों से पीटा, फ‍िर हो गए फरार - News Summed Up

जमीन के लिए बहू और बेटे ने पिता को लाठियों से पीटा, फ‍िर हो गए फरार


जेएनएन, समराला। बघौर गांव में बेटे और बहू ने जमीन के विवाद के चलते अपने पिता महिंदर सिंह को लाठियों से बुरी तरह पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिंदर सिंह को सिविल अस्पताल समराला मे दाखिल करवाया है। समराला पुलिस ने आरोपित पुत्र हरप्रीत सिंह और बहू कुलदीप कौर पर घर के अंदर जाकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में केस दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपित घर से फरार बताए जा रहे हैं। मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि घटना जमीन विवाद को लेकर हुई है। फिलहाल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।सब इंस्पेक्टर बताया कि महिंदर सिंह के पास करीब 29 कनाल जमीन थी। महिंदर के दो लड़के हरप्रीत सिंह और कुलदीप सिंह थे, जिनमें से एक लड़के कुलदीप सिंह की मौत हो चुकी है। हरप्रीत सिंह अपने हिस्से की जमीन के अलावा आपने भाई के हिस्से की भी जमीन की मांग कर रहा था। इससे तंग आ कर उसके पिता महिंदर सिंह ने उसको घर से अलग कर दिया था। शुक्रवार की रात मौका पा कर आरोपित हरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी कुलदीप कौर ने घर के अंदर जा कर पिता को लाठियों से पीटा। इसके बाद दंपती मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपित फरार हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंपंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sat Paul


Source: Dainik Jagran June 02, 2019 07:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */