captain virat kohli injury: ICC World Cup: अभ्यास के दौरान कप्तान विराट कोहली की उंगली में लगी चोट - big worry for team india as captain virat kohli picks up injury ahead of south africa match - News Summed Up

captain virat kohli injury: ICC World Cup: अभ्यास के दौरान कप्तान विराट कोहली की उंगली में लगी चोट - big worry for team india as captain virat kohli picks up injury ahead of south africa match


विराट कोहलीन्यू जीलैंड टीम ने वर्ल्ड कप-2019 में विजयी आगाज किया और श्री लंका को शनिवार को कार्डिफ में खेले गए मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। न्यू जीलैंड ने मैन ऑफ द मैच मैट हेनरी (29 रन पर 3 विकेट) और लोकी फर्ग्युसन (22 रन देकर 3 विकेट) की गेंदबाजी के दम पर श्री लंका को 29.2 ओवर में 136 पर ढेर कर दिया। इसके बाद ओपनर मार्टिन गप्टिल (51 गेंदों पर 73 रन) और कोलिन मुनरो (47 गेंदों पर 58 रन) ने न्यू जीलैंड को 16.1 ओवर में ही 10 विकेट से जीत दिला दी।2015 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम न्यू जीलैंड ने विश्व कप में रेकॉर्ड तीसरी बार 10 विकेट से जीत दर्ज की। उसने इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में केन्या को चेन्नै में और जिम्बाब्वे को अहमदाबाद में 10 विकेट से हराया था। वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका ने 2-2 बार वर्ल्ड कप में 10 विकेट से जीत दर्ज की है।श्री लंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 84 गेंदों पर 4 चौके लगाए। कुसल परेरा ने 24 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन जबकि थिसारा परेरा ने 23 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।न्यू जीलैंड के पेसर फर्ग्युसन और मैट हेनरी ने दमदार प्रदर्शन किया और 3-3 विकेट झटके। हेनरी ने 7 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। फर्ग्युसन ने 6.2 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशाम और मिशेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला।न्यू जीलैंड को मार्टिन गप्टिल (73*) और कोलिन मुनरो (58*) ने आसानी से 16.1 ओवर में जीत दिला दी। गप्टिल ने 51 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के जड़े। मुनरो ने 47 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाया।भारत का विश्वकप अभियान 5 जून से शुरू होने वाला है। हालांकि अभियान शुरू होने से पहले ही आज टीम इंडिया को झटका लगा। टीम के कप्तान विराट कोहली अभ्यास के दौरान अपनी उंगली चोटिल कर बैठे हैं। उन्हें यह चोट साउथेम्प्टन में अभ्यास सत्र के दौरान दाएं हाथ के अंगूठे में लगी। भारत को विश्वकप अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से करना है। हालांकि उंगली में चोट की वजह से उन्हें खेलने में परेशानी नहीं होगी। सूत्रों ने बताया कि मामूली चोट से चिंता की बात नहीं है और विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में मौजूद रहेंगे।चोट के बाद भारतीय कप्तान टीम के फिजियो पैट्रिक फारहार्ट के साथ दिखे। पैट्रिक ने सबसे पहले तो उनके अंगूठे पर दर्द निवारक स्प्रे किया और उसपर टेप लगा दिया। इस दौरान वह बर्फ से अंगूठे की सिकाई करते नजर आए। मैदान से बाहर जाते वक्त उनके हाथ में एक गिलास था, जिसमें बर्फ से भरा पानी था। इसमें विराट ने अपनी चोटिल उंगली डुबा रखी थी।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से विराट कोहली की चोट से संबंधित हालांकि अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। भारतीय फैंस के लिए राहत की बात यह है कि मैच 5 जून को होना है और विराट के पास 3 दिन का वक्त है। उनकी और टीम के मेडिकल स्टाफ की पूरी कोशिश होगी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले विराट की चोट ठीक हो जाए।अगर विराट कोहली की चोट ठीक नहीं होती है तो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। एक तो इंग्लिश कंडिशन में एशियाई टीमें संघर्ष करती दिख रही हैं तो दूसरी ओर विराट टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। उनके नहीं होने पर ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन पर अतिरिक्त दबाव आ सकता है।उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईपीएल के दौरान केदार जाधव चोटिल हुए थे। वह अब फिट हैं। हालांकि उन्होंने दोनों अभ्यास मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। दूसरी ओर, विजय शंकर भी चोट की वजह से न्यू जीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेल पाए थे।


Source: Navbharat Times June 02, 2019 07:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */