जमकर बिक रही हैं ये 3 कॉम्पैक्ट SUV, कम कीमत में बेहतर स्पेस के साथ मिलता है शानदार माइलेज़Hyundai Venue 6.99 लाख रुपये से 11.87 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत पर बेची जाती है। जिसमें तीन इंजन विकल्पों 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल का प्रयोग किया गया है।नई दिल्ली Updated: January 16, 2022 02:30:03 pmभारतीय वाहन निर्माताओं ने साल 2021 में कई उतार-चढ़ाव देखे। हालांकि कोविड और सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद कंपनियां अपनी ब्रिकी में इजाफा करने में कामयाब रही। कॉम्पैक्ट एसयूवी की लगातार बढ़ती मांग ने एसयूवी और क्रॉसओवर सेगमेंट की बिक्री को बढ़ावा दिया है, जिसमें 2021 में इसकी बाजार हिस्सेदारी 38 प्रतिशत के आंकड़ें को पार कर गई। फिलहाल हम आपके लिए लेकर आए हैं, 2021 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की जानकारी:Hyundai Best Selling carMaruti Vitara Brezza मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेज़ा 2021 में कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर है। इस लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी ने वर्ष 2020 में 83,666-यूनिट की बिक्री के मुकाबले देश में 1,15,962 इकाइयों की बिक्री की है, जिसके साथ इसकी सेल में 39 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि देखी है। बता दें, विटारा ब्रेज़ा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 7.61 लाख रुपये से 11.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी है, इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105PS / 138Nm) मिलता है, जिसे मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक 4-स्पीड एटी के साथ जोड़ा जाता है। Maruti Vitara Brezza एक लीटर पेट्रोल में करीब 19 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।Tata Nexon टाटा नेक्सॉन ने ब्रिकी में साल 2021 में 122 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी है। भारतीय वाहन निर्माता ने 2020 में 48,841-यूनिट की बिक्री की तुलना में 2021 में नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी की 1,08,577 इकाइयां बेचीं। Tata की इस सब-4m SUV की कीमत 7.29 लाख रुपये से 13.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है,Tata Nexon दो इंजन विकल्पों 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (120PS / 170Nm) और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल (110PS / 260Nm) के साथ भारत में सेल की जाती है, बता दें, दोनों इंजन को स्टैंडर्ड 6-स्पीड एमटी और वैकल्पिक 6-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाता है। माइलेज की बात करें तो नेक्सॉन 21.5 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।पत्रिका डेली न्यूज़लेटर अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें सब्सक्राइब करें
Source: Dainik Bhaskar January 16, 2022 09:00 UTC