जब पाकिस्तानी क्रिकेटर को दर्शक ने कहा- '20 रुपये के पकौड़े लाना', देखें- Video - News Summed Up

जब पाकिस्तानी क्रिकेटर को दर्शक ने कहा- '20 रुपये के पकौड़े लाना', देखें- Video


जब पाकिस्तानी क्रिकेटर को दर्शक ने कहा- '20 रुपये के पकौड़े लाना', देखें- VideoWorld Cup 2019: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ दर्शक मजाक कर रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक दर्शक पाकिस्तानी क्रिकेटर को कहता है कि 20 रुपये के पकौड़े लाना। स्टेडियम में मैच देख रहे एक दर्शक ने हिंदी में पाकिस्तानी क्रिकेटर को यह बात कही, जिसके बाद से लोग इसे शेयर कर रहे हैं। दरअसल यह पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमान हैं, जिन्हें पकौड़े लाने के लिए कहा जा रहा है।सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में दिख रहा है कि फखर जमान बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे हैं और उसी वक्त दर्शकों में से किसी की आवाज आती है और वो पकौड़े लाने के लिए कहता है। दर्शक ने कहा- 'फखर भाई... फखर भाई... फखर भाई... 20 रुपये के पकौड़े लाना'. कई लोग इसे '20 रुपये के पकौड़े लाना' लाइन के साथ शेयर कर रहे हैं। जब दर्शक पीछे से फखर जमान को यह बात कहता है तो उसके बाद क्रिकेटर भी उस पर हाथ हिलाकर प्रतिक्रिया देते हैं।This is epic crowd banter 😂 Someone shouted from the crowd, Fakhar bhai fakhar bhai 20 rs ke pakode leke aana 😂#CWC19 #fakharzaman #cricket pic.twitter.com/9KkhT3bZ3Y — Hit wicket (@sukhiaatma69) June 2, 2019हालांकि अभी वीडियो को लेकर कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह वीडियो हाल ही में खेले गए वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान मैच का है, जो कि वेस्ट ब्रिजफोर्ड में खेला गया था। बता दें कि पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के सामने 105 रन ऑल आउट हो गई थी और वेस्ट इंडीज ने आसानी से मैच जीत लिया था। वहीं अभी तक इस वीडियो को लेकर कोई और अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Mohit Pareek


Source: Dainik Jagran June 02, 2019 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */