जनवरी में एक लाख करोड़ रुपये रहा GST कलेक्शन, बजट से पहले मिली अच्छी खबर - News Summed Up

जनवरी में एक लाख करोड़ रुपये रहा GST कलेक्शन, बजट से पहले मिली अच्छी खबर


नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। करीब दो महीनों की गिरावट के बाद जनवरी में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को दी है। 1 फरवरी 2019 को पेश होने वाले अंतरिम बजट से पहले यह एक अच्छी खबर है।मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी, "जनवरी 2019 के दौरान कुल इकट्ठा हुआ आजीएसटी रेवन्यू 1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। यह बीते महीने के 94,725 करोड़ रुपये के कुल कलेक्शन के मुकाबले बेहतर सुधार है। वहीं बीते वर्ष की समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 89,825 करोड़ रुपये का रहा था।" चालू वित्त वर्ष में यह तीसरा मौका है जब जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) कलेक्शन का आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। इससे पहले अप्रैल और अक्टूबर महीने के दौरान जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1 लाख करोड़ के स्तर को पार कर गया था।जीएसटी कलेक्शन का आकंड़ा अप्रैल महीने में 1.03 लाख करोड़ रुपये, मई में 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये, अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपये, नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये और दिसंबर में 94,725 करोड़ रुपये रहा था।Posted By: Praveen Dwivedi


Source: Dainik Jagran January 31, 2019 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */