जजपा पदाधिकारियों ने दी चौ. देवीलाल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि - News Summed Up

जजपा पदाधिकारियों ने दी चौ. देवीलाल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि


दिवंगत उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सेक्टर 3 में जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने ताऊ देवीलाल को याद किया और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पार्टी के जिला प्रधान ओपी सिहाग, जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग सिंह नैन, नरेंद्र जैन ने स्टेडियम में स्थापित ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर जाकर साफ-सफाई की। इसके उपरांत पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कोरोना महामारी के मद्देनजर एहतियात बरते पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने घर में ही श्रद्धाभाव से ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि मनाई। ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर जेजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया कि वे कोरोना वायरस के मद्देनजर बनी गंभीर स्थिति में ताऊ देवीलाल के सच्चे भगत के तौर पर जनसेवा की भावना से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की सहायता करेंगे। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने कहा कि दिवंगत चौधरी देवीलाल जन-जन के जननायक हैं।


Source: Dainik Bhaskar April 06, 2020 19:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */