क्योंकि कुछ फिल्मों के कमाल के किरदार, डायलॉग, सीन और गाने हमारे दिमाग में बस जाते हैं. इसी तरफ की एक हॉलीवुड फिल्म है फाइट क्लब (Fight Club). दरअसल एक यूएस की छात्रा एलिसन गैरेट (Allison Garrett) से उसकी टीचर ने निबंध लिखने को कहा. एलिसन ने फाइट क्लब फिल्म पर सिर्फ 19 शब्दों का निबंध लिखा, जिसे देख टीचर इतनी इम्प्रैस हुई कि उसके एलिसन को पूरे मार्क्स दे दिए. टीचर के इस ट्वीट पर लोग मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं...Good work on the fact check pic.twitter.com/xlXk6sHVjG — Patrick Barron (@BlueBarronPhoto) April 30, 2019the last picture was a screenshot of my professor's reaction!
Source: NDTV May 08, 2019 09:40 UTC