Lok Sabha Election 2019: दिग्विजय सिंह के रोडशो में लगे मोदी-मोदी के नारे, एफआईआर दर्ज - News Summed Up

Lok Sabha Election 2019: दिग्विजय सिंह के रोडशो में लगे मोदी-मोदी के नारे, एफआईआर दर्ज


भोपाल, एजेंसी। Lok Sabha Election 2019 मध्‍य प्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट (Bhopal Lok Sabha Constituency) पर सियासी माहौल पूरी तरह गर्म है। इस सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बुधवार को रोड शो किया। रोड-शो के दौरान लोगों के एक समूह के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए जिससे तनाव बढ़ गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस रोडशो में दिग्विजय सिंह के साथ कम्प्यूटर बाबा भी मौजूद थे।दिग्विजय सिंह के रोडशो में पुलिसकर्मियों को सिविल वर्दी में तैनात किया गया था। यही नहीं तैनात सभी पुलिसकर्मी भगवा साफा पहने हुए नजर आए। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें रोड शो के दौरान इसे पहने रखने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि दिग्विजय सिंह के समर्थन में निकाले जा रहे इस रोड शो की कमान कम्प्यूटर बाबा ही हाथ में थी। इस दौरान साधु-संत भी इस रोड शो का हिस्सा बने।बता दें कि भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के जवाब में कांग्रेस ने साधु-संतों को चुनावी प्रचार के मैदान में उतारा है। दिग्विजय सिंह को कम्प्यूटर बाबा का पूरा साथ मिल रहा है। कम्प्यूटर बाबा ने मंगलवार को यहां शिक्षा कॉलेज मैदान पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के लिए हठयोग किया। बताया जा रहा है कि ये हठ योग नौ मई तक चलेगा। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने पत्नी के साथ पूजा अर्चना की।गौरतलब है कि कम्प्यूटर बाबा पहले भाजपा के साथ थे लेकिन बाद में नाराज होकर कांग्रेस के खेमे में चले गए। भाजपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे कम्प्यूटर बाबा को कांग्रेस ने अपना स्टार प्रचार भी बनाया है। 12 मई को छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में भोपाल, गुना, मुरैना, विदिशा, भिंड, ग्वालियर, सागर और राजगढ़ सीटों पर मतदान होगा।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Krishna Bihari Singh


Source: Dainik Jagran May 08, 2019 09:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */