मारपीट का वीडियो आने के बाद हुई कार्रवाईDainik Bhaskar Jul 02, 2019, 02:31 AM ISTबिलासपुर . सुअर चोरी करने गए युवकों की पिटाई के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। एक दिन पहले ही इसमें पुलिस ने एफआईआर की थी। सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा में घटना 27 जून की सुबह हुई थी। शिव प्रसाद ऊर्फ कोंदा पिता स्व. बाबूलाल वंशकार के घर करीब 6 बजे तोरवा के दो युवक अभिषेक माेंगरे 19 वर्ष व शुभम ललपुरे 22 वर्ष सुअर चोरी करने घुसे थे। शिव प्रसाद ने उन्हें देख लिया और शोर मचाकर अन्य लोगों को बुला लिया।सभी ने मिलकर चोरों को पकड़ा फिर उनका हाथ-पैर बांध दिया और पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस उसे लेकर थाने चली गई और फिर कार्रवाई कर जेल भेज दिया। वहीं, मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया था। रविवार के यह वीडियो वायरल हुआ।लोग इसे मॉब लिचिंग का मामला बताकर दिनभर इसे वायरल करते रहे। इस बीच आरोपी की मां ने एसपी से मिलकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला गृहमंत्री से लेकर पुलिस के अफसरों तक पहुंचा फिर शुभम की मां को पुलिस ने थाने बुलाकर उसकी ओर से एफआईआर दर्ज की। सोमवार को पुलिस ने इस मामले में वीडियो के आधार पर शिवप्रसाद वंशकार, विष्णु वंशकार, गुड्डू, शुक्ला बंशकार, सुजीत और किशन सहित 6 को गिरफ्तार किया है।युवक-युवती से मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में 6 लोग गिरफ्तार : चैतमा | पाली थाना के चैतमा चौकी अंतर्गत आने वाले बनबांधा जंगल में युवक-युवतियों से मारपीट व छेड़छाड़ का वीडियो रविवार को वायरल हुआ था। वीडियो में 6 स्थानीय युवक दो बाइक में सवार युवक-युवतियों को रोककर मारपीट करते दिख रहे थे। साथ ही युवतियों से बदसलूकी करते दिख रहे थे।वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओपी संदीप मित्तल ने इसे संज्ञान में लेते हुए जांच कराई। पाली व चैतमा के साथ ही कटघोरा पुलिस पतासाजी में जुटी। युवतियों का पहले पता लगाया गया। उनके आसपास के गांव की होने की जानकारी मिली। पुलिस उनमें से एक युवती के घर पहुंची। जहां बयान लेने के बाद वनबाधा के आसपास गांव में रहने वाले छह युवकों को पकड़ा। सभी आरोपी वीडियो में दिख रहे हैं। बावजूद इसके पीड़िता से उनकी पहचान कराई गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया उनके खिलाफ रास्ता रोककर बलवा, मारपीट, धमकी देने व छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है।
Source: Dainik Bhaskar July 01, 2019 21:00 UTC