दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लॉक में आदिवासियों का बड़ा विरोध प्रदर्शन18 मांगो के साथ ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों का सौंपा ज्ञापनDainik Bhaskar Nov 05, 2019, 07:14 PM ISTदंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लाक आदिवासियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। करीब 23 ग्राम पंचयातों के सैंकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को कटेकल्याण में सभा के बाद रैली निकाली। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। नक्सल प्रभवित गांव चिकपाल,मारजुम,तेलम,टेटम,तुमकपाल,सुरनार,परचेली,गुडसे लखापाल जैसे इलाकों ने आदिवासी इस रैली में शामिल होने पहुंचे। दूरस्थ गांवों के लोगों ने सरकारी नीतियों को लेकर गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह ग्रामीण इस प्रदर्शन में शामिल होने 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर पूरी करते हुए पहुंचे थे।ग्रामीणों ने मनरेगा मजदूरी 350 रुपए दिए जाने, शासकीय रिक्त पदों पर स्थानीय बेरिजगरों की भर्ती, महंगाई दर के हिसाब से स्कॉलरशिप, हर पंचयात में अस्पताल खुले, खराब हुई फसल का मुआवज़ा, जल जंगल जमीन पर स्थानीय आदिवासियों का अधिकार , पेसा कानून लागू हो, नक्सल उन्मूलन के नाम पर जेल में बंद निर्दोष ग्रामीणों को रिहा करने, स्कुलों में शिक्षकों की कमी दूर करने , गांव-गांव में कैंप बंद किए जाएं, जैसी कुल 18 मांगों का पत्र प्रशासन का सौंपा है।
Source: Dainik Bhaskar November 05, 2019 13:41 UTC