रायपुर के अभनपुर थाना इलाके की घटनाहमले में घायल पुलिस जवान का इलाज जारीDainik Bhaskar Oct 09, 2019, 05:23 PM ISTरायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ग्रामीण इलाके अभनपुर में पुलिस जवानों को बदमाशों ने पीट दिया। घटना मंगलवार की रात में हुई। खोरपा गांव में दशहरे का मेला लगा हुआ था। यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरक्षक महेश यादव और उज्जवल तैनात थे। कुछ ग्रामीणों ने इन्हें आकर बताया कि कुछ दूरी पर दो लोग झगड़ रहे हैं। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर आरेपियों ने हमला कर दिया।अभनपुर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी राजू साहे और कोशल मंडल के खिलाफ अपराध पंजीबध्द है। थाने से मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थल के पास एक किराना दुकान है। यहीं आरोपी आपस में मारपीट कर रहे थे। इनके हाथ में डंडे थे। जब पुलिस वालों ने इन्हें रोका तो डंडों से पुलिस पर ही हमला कर दिया। महेश यादव के सिर पर चोट आने से खून बहने लगा। उज्जवल को भी हल्की चोट आई है।
Source: Dainik Bhaskar October 09, 2019 11:54 UTC