Rafel: राफेल का इंजन बनाने वाली कंपनी ने राजनाथ से कहा, अपने कर नियमों से ‘आतंकित’ नहीं करे भारत - rafale engine maker told rajnath not to 'terrorize' india with its tax rules - News Summed Up

Rafel: राफेल का इंजन बनाने वाली कंपनी ने राजनाथ से कहा, अपने कर नियमों से ‘आतंकित’ नहीं करे भारत - rafale engine maker told rajnath not to 'terrorize' india with its tax rules


हाइलाइट्स भारत के टैक्स सिस्टम से 'आतंकित' राफेल का इंजन बनाने वाली कंपनी सैफरनसैफरन ने कहा है कि भारत सुनिश्चित करे कि टैक्स सिस्टम उसके अनुकूल होफ्रांसीसी कंपनी ने की है भारत में 15 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणाराफेल जेट में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक एम88 इंजन बनाती है सैफरनदेश को मिला पहला राफेट जेट विजयादशमी और एयरफोर्स डे (8 अक्टूबर) के दिन औपचारिक तौर पर देश को फ्रांस से पहला राफेल जेट मिला। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद फ्रांस गए और पूजा की। इस पूरे मामले को लेकर लोगों ने भी मौज ली है, देखिए...राफेल मिलने की पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करेंकहां करेंगे...? इमरान खान को भी नींबू चाहिए...गाड़ी नहीं आज राफेल...बची कसर पूरी हो जाती...बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला...नींबू-मिर्च की ताकत तुम क्या जानो फ्रांस वालों...दुश्मनों के दांत खट्टे...यहां भी राहुल गांधी की याद आ गई...ऐश्वर्या ने नींबूड़ा पहले ही गा दिया था...दुनिया की अतिउन्नत लड़ाकू विमान का इंजन बनाने वाली कंपनी सैफरन भारत में टैक्स सिस्टम को लेकर बेहद चिंतित है। फ्रांस की इंजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सैफरन के सीईओ ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि भारत को हमें अपने कर और सीमा शुल्क नियमों के जरिये ‘आतंकित’ नहीं करना चाहिए। इसी कंपनी ने राफेल लड़ाकू जेट विमान का इंजन बनाया है। इसके साथ ही फ्रांसीसी कंपनी ने भारत में 15 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की। पहला राफेल मंगलवार को फ्रांस की कंपनी दशॉ ने भारत को सौंप दिया, हालांकि इसकी डिलिवरी अगले साल होगी। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की डील की है।रक्षा मंत्री सिंह फ्रांस की राजधानी के पास स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी सैफरन के कारखाने में भी गए। वहां कंपनी की ओर से उनके समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया गया। सैफरन राफेल जेट में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक एम88 इंजन बनाती है। भारत ने फ्रांस से राफेल विमानों की खरीद है।प्रस्तुतीकरण के दौरान सैफरन एयरक्राफ्ट इंजंस के सीईओ ओलिवियर एंड्रीज ने कहा कि कंपनी का इरादा भारत में प्रशिक्षण और रख-रखाव पर 15 करोड़ डॉलर का निवेश करने का है। हालांकि, सीईओ ने कहा कि वह भारत से कर ढांचे पर अधिक समर्थन की उम्मीद करते हैं।एंड्रीज ने कहा,‘लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत की कर और सीमा शुल्क प्रणाली आतंकित करने वाली नहीं हो।’ रक्षा मंत्री ने इस पर सीईओ से कहा कि भारत अपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत निवेश के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। सिंह ने सैफरन को अगले साल फरवरी में लखनऊ में होने वाले ‘डेफएक्सपो’ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। कंपनी ने उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।


Source: Navbharat Times October 09, 2019 11:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */