छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया 1 लाख का इनामी नक्सली - News Summed Up

छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया 1 लाख का इनामी नक्सली


छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया 1 लाख का इनामी नक्सलीरायपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ में सुकमा के बीराभट्टी जंगलों से डीआरजी गार्ड ने एक नक्सली का शव बरामद किया है। दरअसल, पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मारे गए नक्सली का नाम मड़कम हिड़मा है। जिसपर एक लाख का इनाम घोषित था। घटना स्थल से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए इलाके में फिलहाल, हाई अलर्ट कर दिया गया है।जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि इनमें से एक पर नकद इनाम था। हिदमा मांडवी और मंगू मांडवी नाम के दो नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के सामने शनिवार शाम को आत्मसमर्पण किया था।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लोगों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस विभाग का अभियान जारी है। पुलिस नस्कलियों पर दबाव बनाने का प्रयास करने के साथ ही नक्सलियों पर दबाव भी बनाने का प्रयास करने के साथ ही जनता के मन से नक्सलियों के डर को कम करने के लिए अभियान चला रही है।Posted By: Ayushi Tyagi


Source: Dainik Jagran July 23, 2019 05:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */