दरअसल, ब्राजील के एक चर्च में पादरी या पुजारी वहां मौजूद 50 हज़ार लोगों को उपदेश दे रहे थे. इसी दौरान वो औरतें के लिए बोल पड़े कि मोटी महिलाओं को जन्नत (हेवन) में जगह नहीं मिलती. इस बात को सुन एक लड़की को इतना गुस्सा आया कि वो भीड़ से उठकर स्टेज पर गई और पादरी को जोरदार धक्का दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो पर वायरल हुआ और लोगों ने लड़की की जमकर तारीफ की. भीड़ ने लड़की को हीरो बताया.
Source: NDTV July 23, 2019 04:53 UTC