छत्तीसगढ़ के अस्पताल में रूरल हेल्थ ऑफिसर की दारू-मुर्गा पार्टी,VIDEO: दोस्तों को भी बुलाया, जांच में सही पाई शिकायत; लोग बोले-ड्यूटी छोड़कर करते हैं खेती-बाड़ी - Chhattisgarh News - News Summed Up

छत्तीसगढ़ के अस्पताल में रूरल हेल्थ ऑफिसर की दारू-मुर्गा पार्टी,VIDEO: दोस्तों को भी बुलाया, जांच में सही पाई शिकायत; लोग बोले-ड्यूटी छोड़कर करते हैं खेती-बाड़ी - Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ के अस्पताल में रूरल हेल्थ ऑफिसर की दारू-मुर्गा पार्टी,VIDEO:बलरामपुर के सेरंगदाग उप स्वास्थ्य केंद्र में RHO की दारू-मुर्गा पार्टी।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सेरंगदाग उप स्वास्थ्य में RHO (ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी) सुनील मिंज का दोस्तों के साथ अस्पताल के ऑफिस में मुर्गा-दारू पार्टी करने का वीडियो सामने आया है। मामला कुसमी विकासखंड का है। वीडियो 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा. वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। जांच में दारू-मुर्गा पार्टी की शिकायत सही पाई गई है। दोषी आरएचओ के खिलाफ कलेक्टर से कार्रवाई करने की बात कही गई है।पार्टी के दौरान शराब की बोतल और चिकन रखा हुआ है।इलाज छोड़ खेती करते हैं RHO- ग्रामीणग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि, RHO सुनील मिंज पिछले करीब 7 साल से यहां जमे हुए हैं। शुरू में उन्होंने ठीक से काम किया, लेकिन समय के साथ वे अपने विभाग से जुड़े स्वास्थ्य सेवा के काम में रुचि न लेते हुए गांव के किसानों की जमीनों को किराए पर लेकर पूरी तरह से खेती कर रहे हैं।जांच पूरी होने के बाद होगी कार्रवाईइस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह का कहना है कि, वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर ने जांच टीम गठित कर दी है। जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही जांच पूरी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।यह खबरें भी पढ़िए...सरकारी अस्पताल में डॉक्टर-नर्स की दारू-मुर्गा पार्टी: कोरबा में मरीजों को छोड़ कर रहे थे मौज-मस्ती, परिजन बोले- पिकनिक के साथ हो रही शराबखोरीकोरबा में सरकारी अस्पताल में डॉक्टर-नर्स की दारू-मुर्गा पार्टी।छत्तीसगढ़ के कोरबा में सरकारी अस्पताल में दारू-मुर्गा पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्स मरीजों को छोड़कर पार्टी कर रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला उतरदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर...


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2024 15:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...