चोरी की 12 बाइक बरामद: महंगे मोबाइल, कपड़ों के शौक ने पढ़ाई की उम्र में बनाया बाइक चोर, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 नाबालिग संरक्षण में - News Summed Up

चोरी की 12 बाइक बरामद: महंगे मोबाइल, कपड़ों के शौक ने पढ़ाई की उम्र में बनाया बाइक चोर, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 नाबालिग संरक्षण में


Hindi NewsLocalRajasthanPaliExpensive Mobile, Clothing Hobby Made Bike Thief In His Age Of Education, 1 Accused Arrested, 3 Minors Under ProtectionAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपचोरी की 12 बाइक बरामद: महंगे मोबाइल, कपड़ों के शौक ने पढ़ाई की उम्र में बनाया बाइक चोर, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 नाबालिग संरक्षण मेंसोजत (पाली) 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकसोजत पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोरी का आरोपी।सोजत पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोर गैंग पकड़ी तथा उनकी निशानदेही पर चोरी की 12 बाइक बरामद की। मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया तथा तीन नाबालिगों को संरक्षण में लिया है।SP कालूराम रावत ने बताया कि सोजत थाना पुलिस ने गत दिनों नाकाबंदी के दौरान लॉकडाउन में बाइक पर घूम रहे युवकों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। पूछताछ में बाइक सवार नाबालिग ने बाइक चोरी की होना बताया। तथा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ओर भी कई बाइक चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मामले में सालाकोट (सेंदड़ा) निवासी राजसिंह (18) पुत्र भंवरसिंह रावत को गिरफ्तार किया तथा गैंग में शामिल तीन नाबालिगों को संरक्षण में लिया। चार बाइक आरोपियों ने सोजत सिटी थाना क्षेत्र से चुराई तथा शेष आठ बाइक जैतारण, बर, ब्यावर, अजमेर, गुलाबपुरा आदि क्षेत्रों से चुराना स्वीकार किया।दो-पांच हजार ले परिचितों को चलाने के लिए देते थे बाइकसीओ सोजत हेमंत जाखड़ ने बताया कि आरोपी शादियों में पहले वेटर का काम करते थे। शादियों की चकाचौंध देखकर इनके मन में भी महंगें मोबाइल, अच्छे कपड़े खरीदने की लालचा जागृत हुई। सभी ने बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। और दो से पांच हजार रुपए लेकर अपने परिचितों को बाइक चलाने के लिए दे देते थे। और कहते थे कि जब रुपए आएंगे तब वापस लेने आऊंगा। एक नाबालिग ने तो बाइक अपने घर की छत पर छुपा रखी थी। जिसे भी पुलिस ने बरामद किया।पढ़ाई की उम्र में चोरीबाइक चोरी के मामले में पकडे़ गए चार में से तीन नाबालिग हैं तथा एक की उम्र 18 साल हैं। पढ़ाई लिखाई की उम्र में यह लोग अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की राह पर निकल पडे़। वो किसकी बाइक लेकर घूम रहे हैं। पेट्रोल भराने के लिए इनके पास रुपए कहां से आ रह हैं। इसको लेकर परिजनों ने ध्यान नहीं दिया तथा जिन्होंने भी इनसे दो-पांच हजार रुपए देकर बाइक चलाने के लिए ली। उन्होंने भी यह जानने का प्रयास नहीं किया की यह बाइक किसकी लेकर आए हैं। ऐसे में इनके हौसले बढ़ते गए ओर एक के बाद एक 12 बाइक चोरी कर ली।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */