Hindi NewsLocalRajasthanBarmerThe Enthusiasm In The Youth For The Vaccine, The Morning Lines At The Center,Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपचेहरे पर दिखी खुशी: बाड़मेर में वैक्सीन लगाने को लेकर युवाओ में दिखा जोश, सेंटर पर सुबह से लगी लाइनेंबाड़मेर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाड़मेर। महावीर नगर वैक्सीन से�सोमवार को 18 से 44 साल के युवाओं को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए । जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच युवाओं ने टीके लगाकर राहत की सांस ली और युवाओं में वैक्सीन लगाने को लेकर बहुत उत्साह नजर आया। सुबह सात बजे लाइनें लग गई थीं। युवा के चेहरे पर खुशी के साथ कोरोना का डर भी नजर आ रहा था। युवाओं के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स व मीडिया कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। पहला टीका चिराग टेलर (24) को लगा। वैक्सीन सेंटर का एसडीएम रोहित चौहान ने निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।जिले में 18 से 44 साल के लिए 10 सेंटर बनाये गये थे। जिसमें एक सेंटर जिला मुख्यालय पर महावीर नगर स्वास्थ्य केन्द्र को बनाया गया था। सेंटर पर सुबह से लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इस सेंटर पर 344 डोज इस सेंटर पर उपलब्ध है। करीब-करीब इतने रजिस्ट्रेशन हुए है। जिले में वैक्सीन का डोज कम मिलने के कारण जिला मुख्यालय पर एक सेंटर बनाया गया था। वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा। सेंटर पर किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।बाड़मेर में वैक्सीन सेंटर पर युवती को काेरोना वैक्सीन का टीका लगाती स्वास्थ्यकर्मीचेहरे पर खुशीमहावीर नगर निवासी 24 वर्षीय चिराग टेलर को पहली वैक्सीन का टीका लगा। वैक्सीन को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से 18+ उम्र वालों को वैक्सीन लगने का इंतजार कर रहे थे। 22 वर्षीय विनय प्रकाश का कहना है कि मुझे इंतजार था कि हम लोगों को टीका कब लगेगा, आज मैंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगा दिया है। उन्होंने बताया कि मैंने देखा और पढ़ा है कि यह टीका हमारे लिए कोरोना से लड़ने के लिए सुरक्षा देगा। 20 वर्षीय काजल का कहना है कि टीका लगाने को लेकर बहुत खुशी है आज सुबह जल्दी आ गई थी। सुबह से लाइन में खड़ी हूं। मैंने रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल को करवा दिया था।
Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 14:48 UTC