WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के बाद श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, वनडे और टी20 मैचों का शिड्यूल देखेंRizwan Noor Khanकोरोना के चलते आईपीएल पर रोक लगने के बाद क्रिकेट मैचों का आनंद नहीं ले पा रहे दर्शकों के लिए जुलाई में वनडे और टी20 श्रंखला होने जा रही है। टीम इंडिया जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया जून में इंग्लैंड रवाना हो रही है। इसके बाद टीम इंडिया जुलाई में श्रीलंका पहुंचेगी। जहां वनडे और टी20 श्रंखला खेली जाएगी। इसके बाद अगस्त में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।वनडे और टी20 मैचों की डेट्स अनाउंसएएनआई के अनुसार टीम इंडिया श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की श्रंखला खेल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका ने बीसीसीआई को श्रंखला का प्रस्ताव दिया। इस पर बीसीसीआई की ओर से अभी तक आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। लेकिन, बीते दिनों श्रीलंका दौरे को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सकारात्मक संकेत दिए थे। इंडिया और श्रीलंका सीरीज के मैचों की डेट्स भी जारी की जा चुकी है। हालांकि, अभी वेन्यू तय नहीं हुआ है।टीम इंडिया के अगले कुछ महीने व्यस्तटीम इंडिया के लिए आने वाले दिन व्यस्त होने वाले हैं। श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की श्रंखला जुलाई में होनी है। ऐसे में टीम इंडिया पहले ही जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल न्यूजीलैंड के साथ खेलने जा रही है। यह मैच 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। इसके बाद 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला इंग्लैंड के साथ खेली जाएगी। कोरोना प्रोटोकॉल और क्वेरेंटाइन नियमों के चलते टीम इंडिया के लिए जून से अगस्त तक शिड्यूल बेहद व्यस्त रहने वाला है।श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 श्रंखलाश्रीलंका में वनडे और टी20 श्रंखला खेलने के लिए टीम इंडिया 5 जुलाई को कोलंबो पहुंचेगी और दिल्ली वापसी 28 जुलाई को होगी। पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मुकाबला 13 जुलाई को होगा। इसके बाद दूसरा मैच 16 जुलाई और तीसरा मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज के लिए 3 मैच खेले जाएंगे। 22 से 27 जुलाई के बीच सभी टी20 मुकाबले होंगे।इंग्लैंड के साथ अगस्त में 5 टेस्ट की श्रंखलाश्रीलंका के बाद टीम इंडिया का अगला टूर इंग्लैंड के साथ होगा। टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट श्रंखला खेलेगी। पहला टेस्ट 4-8 अगस्त को नॉटिंघम में होगा। दूसरा टेस्ट मैच 12-16 अगस्त को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 25-29 अगस्त को लीड्स में, चौथा टेस्ट मैच 2-6 सितंबर को लंदन के ओवल में और आखिरी और चौथा टेस्ट मैच 10-14 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
Source: Dainik Jagran May 10, 2021 14:37 UTC