चुनाव-बाद पहली रैली में बरसीं सोनिया गांधी, "मर्यादा की सभी सीमाएं लांघी गईं..." - News Summed Up

चुनाव-बाद पहली रैली में बरसीं सोनिया गांधी, "मर्यादा की सभी सीमाएं लांघी गईं..."


खास बातें रायबरेली पहुंचीं सोनिया गांधी BJP पर ज़ोरदार हमला बोला चुनाव परिणाम के बाद पहली जनसभाकांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष तथा मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बुधवार को आयोजित की गई रैली में BJP पर ज़ोरदार हमला बोला और कहा कि सत्तासीन दल ने सत्ता में बने रहने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद पर बनाए रखने के लिए 'मर्यादा की सभी सीमाएं' पार कर लीं. पिछले माह घोषित हुए चुनाव परिणाम के बाद अपनी पहली जनसभा में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष ने चुनाव के दौरान कुछ पार्टियों द्वारा अपनाए गए चुनावी हथकंडों की आलोचना की और दावा किया कि देश की चुनावी प्रक्रिया पर 'कई तरह के संदेह' पैदा हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की सेना को 'मोदी जी की सेना' कहा, जिसकी वजह से विपक्षी नेताओं की निंदा उन्हें झेलनी पड़ी. सोनिया गांधी ने कहा, "मैं समझती हूं कि यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि सत्ता को बनाए रखने के लिए मर्यादा सी सीमाएं लांघी गईं..." UPA अध्यक्ष ने चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े किए, और कहा, "पिछले कुछ सालों में हमारी चुनावी प्रक्रिया को लेकर कई तरह के संदेह उभर आए हैं..."रायबरेली के इस दौरे में सोनिया गांधी की पुत्री तथा कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ थीं, जिन्होंने पार्टी की चौतरफा हार के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदार ठहराया. Video: मुश्किल में कांग्रेस?


Source: NDTV June 13, 2019 04:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...