Hindi NewsLocalHaryanaPanipatAakars Institutes Target, Cash, Check, Digital Locker And Three Tablets StolenAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपपानीपत में शिक्षा के मंदिर में चोरी: चाेरों ने आकाश इंस्टीट्यूट को बनाया निशाना, कैश, चेक, डिजिटल लॉकर और तीन टेबलेट चोरीपानीपत 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकपानीपत स्थित आकाश इंस्टीट्यू�इंस्टीट्यूट के मैनेजर ने सिटी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ कराया केस दर्जपानीपत की GT रोड स्थित कोचिंग संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट से चोरों ने शटर उखाड़कर 10 हजार रुपए, डिजिटल लॉकर, चेक और अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया। गार्ड ने मैनेजर को चोरी की जानकारी दी। मैनेजर ने सिटी पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।पानीपत स्थित कोचिंग संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट ब्रांच के मैनेजर कपिल बजाज ने बताया कि वह करनाल के घरौंडा में रहते हैं। लॉकडाउन के कारण सभी शिक्षण और कोचिंग संस्थान बंद हैं। बुधवार सुबह को ब्रांच के गार्ड ने फोन पर ब्रांच का शटर उखड़ा होने की जानकारी दी।उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा को मेन दरवाजे का शटर उखड़ा हुआ था। अंदर जांच की तो 10 हजार रुपए कैश, एक डिजिटल लॉकर, चेक, 3 टेबलेट, एक कैमरा व अन्य जरूरी कागजात चोरी मिले। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों में चोरों की तलाश कर रही है।
Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 05:26 UTC