जागरण संवाददाता, पानीपत : सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस के पास शुक्रवार देरशाम दो बाइक सवार छह बदमाशों ने एक फैक्ट्री के चालक से दस हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने चालक को सड़क पर गिराकर मारपीट की। बदमाशों ने वारदात के बाद चालक की बाइक की चाबी और स्पार्क प्लग निकाल लिया। पीड़ित ने सेक्टर 13-17 थाने में बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।करनाल के गांव पूंडरी का सुरेश हाल निवासी सेक्टर 13-17, क्षेत्र स्थित कंसेप्ट क्रिएशन फैक्ट्री में चालक है। वह शुक्रवार देर शाम बाइक से फैक्ट्री जाने के लिये निकला। पावर हाउस के पास पहुंचकर वह लघु शंका करने लगा। इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक वहां पहुंचे और गंदगी फैलाने की बात कहकर चालक को धमकाने लगे। युवकों ने चालक से आधार कार्ड मांगा। आधार कार्ड देने के बाद बदमाश चालक की तलाशी लेने लगे। चालक ने शोर मचाया तो एक बाइक पर तीन और बदमाश वहां पहुंचे। सभी छह बदमाशों ने चालक को सड़क पर गिराकर मारपीट की और दस हजार रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस और एटीएम लूट लिया। चालक के जल्द किसी को सूचना न दे पाने के लिए बदमाशों ने उसकी बाइक की चाबी और स्पार्क प्लग निकाल दिया। कुछ देर बाद चालक ने भाजपा प्रत्याशी महिपाल ढांडा के दफ्तर पर पहुंचकर लोगों को मामले की जानकारी दी। लोगों ने उसे पुलिस के पास भेज दिया। वहां से आने के दौरान बदमाश फिर मिले तो चालक ने उनका पीछा किया। बदमाश नूरवाला श्मशान के पीछे से होते हुए गुजर गए। डर की वजह से चालक ने उनका पीछा करना छोड़ दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। मौके पर ही बांट ली लूट की राशिचालक सुरेश ने बताया कि बदमाशों को पुलिस या किसी अन्य का जरा भी डर नहीं था। बदमाशों ने दस हजार रुपये लूटने के बाद मौके पर ही उनकी गिनती की और आपस में बांटने लगे। काफी दूर तक सुनसान होने के कारण वह शोर भी नहीं मचा पाया।Posted By: Jagranअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 19, 2019 22:18 UTC