Hindi NewsLocalRajasthanBanswaraPolice Cracked Down On The Blockade Before The Gujarat Border, Covered A Distance Of 310 Km Unabatedचार गो तस्कर गिरफ्तार: गुजरात बॉर्डर से पहले नाकेबंदी पर पुलिस ने धरा, 310 किलोमीटर की दूरी बेरोकटोक तय कीबांसवाड़ा 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकसज्जनगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए गो तस्कर।गोवंश को गुजरात के कत्लखाने ले जा रहे तस्करों को सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। तस्कर भीलवाड़ा से बांसवाड़ा के बीच करीब 310 किलोमीटर दूरी तय कर यहां पहुंचे थे। तभी भीलकुआं चौराहे की नाकेबंदी पर तैनात पुलिस ने चार वाहनों की जांच की। इसमें गौवंश को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था।पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की, जिसका वह ढंग से जवाब नहीं दे सके। बिना देर लगाए उपला डेयरा, पीपली जिला राजसमंद निवासी मदन पुत्र पीरू बंजारा, राजसमंद के ही ओड़ा निवासी गोड़ीलाल पुत्र हजारीलाल बंजारा, रतन पुत्र आसूजी एवं राजू पुत्र सोलाराम बंजारा को यहां गिरफ्तार किया गया।थानाधिकारी धनपतसिंह की मानें तो एएसआई अब्दुल मनाफ, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल महेश पाटीदार एवं महेंद्र यहां भीलकुआं चौराहे पर नाकेबंदी पर थे। तभी गौवंश लदे चार वाहन मौके पर पहुंचे। राजसमंद निवासी सभी बदमाश यहां पुलिस को चक्मा देकर निकलने की फिराक में थे, लेकिन सख्ती के बीच सभी को एक साथ रोका गया। वह मौके पर सही से जवाब नहीं दे सके। वाहन पर चढ़कर देखा तो गौवंश भरे हुए थे। कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया गया। बरामद गौवंश को यहां विद्यानिकेतन की गौशाला में रखवाया गया है। वाहनों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम में कार्रवाई की गई।इस तरह से की जा रही थी पशु क्रूरता।लाॅकडाउन पर उठे सवालप्रदेश में सभी जगहों पर लॉकडाउन है। इसके बावजूद बदमाश भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा शहर की दूरी नापते हुए गुजरात बॉर्डर तक पहुंच गए। ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आरोपी इतनी लंबी दूरी कैसे तय कर पाए। भीलकुआं में पुलिस सजगता नहीं दिखाती तो बदमाश बॉर्डर पार कर उनके मक्सद में कामयाब हो जाते।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 15:47 UTC