Hindi NewsLocalBiharPreparation Of Show Cause Notice From Those Who Got Less Marks In Amin's Training In Biharहटाए जाएंगे ट्रेनिंग में 10 से कम अंक लानेवाले अमीन: 10 से 40 के बीच अंक लाने वाले अमीनों को दिया जाएगा एक और मौकापटना 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकसांकेतिक तस्वीर।भूमि और राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने नवनियोजित अमीनों के प्रशिक्षण के बाद हुई परीक्षा में खराब प्रदर्शन करनेवाले अमीनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश निदेशक, सर्वे को दिया है। निदेशक जय सिंह द्वारा बताया गया कि 40 फीसदी से कम अंक लाने वाले अमीनों की संख्या 75 है, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। अपर मुख्य सचिव द्वारा निदेशक को बताया गया कि 10 से कम अंक लानेवाले अमीनों को नोटिस देकर पद से हटाने की कार्रवाई की जाए। साथ ही 10 से 40 के बीच अंक लानेवाले अमीनों को बेहतर करने के लिए एक बार और मौका देने का निदेश, सर्वे निदेशक को दिया गया।487 अमीनों को मिला था प्रशिक्षणसर्वे निदेशालय द्वारा नवनियोजित 487 अमीनों को मार्च-अप्रैल के महीने में प्रशिक्षण दिया गया था। साथ ही प्रशिक्षण के बाद सबों की ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा ली गई थी। इसके बाद अप्रैल में ही सभी अमीन को सूबे के 487 अंचलों में तैनात कर दिया गया था। इस परीक्षा में सबसे अच्छा अंक लाने वाले अमीन प्रेमशंकर कुमार को मंत्री रामसूरत कुमार ने नगद इनाम देकर सम्मानित भी किया था। अपर मुख्य सचिव द्वारा निदेशक को यह निर्देश भी दिया गया कि फील्ड में उनके द्वारा की जा रही मापी के कार्यों की सतत निगरानी की जाए। गौरतलब है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जल्द ही ई-मापी की सुविधा बिहार के रैयतों को देनेवाली है। इस काम में नवनियोजिन अमीनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होनेवाली है।मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के कार्य में विलंब क्यों ? अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला पदाधिकारियों को मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के कार्य में विलंब की वजह से अर्धशासकीय पत्र देने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अपर समाहर्ताओं को पत्र देकर इस मद में निदेशालय द्वारा दी गई राशि के खर्च का ब्योरा मांगा गया है। गौरतलब है कि बिहार के 534 अंचलों में से कुल 267 अंचलों में जल्द ही आधुनिक अभिलेखागार शुरू होना है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन काम करनेवाले भू-अभिलेख और परिमाप निदेशालय ने दो चरणों में 267 अंचलों में स्थित आधुनिक अभिलेखागारों के लिए 16 लाख 10 हजार की राशि प्रति अभिलेखागार दे दी है। यह राशि यहां उपस्करों की खरीद के लिए दी गई है।सभी 534 अंचलों में आधुनिक अभिलेखागार बनाया जाएगाबिहार राज्य के सभी 534 अंचलों में आधुनिक अभिलेखागार भवन बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें से 436 अंचलों में आधुनिक अभिलेखागार भवन बनकर तैयार हो चुका है। इन आधुनिक अभिलेखागार-सह-डाटा सेंटर में विभिन्न प्रकार के अभिलेखों को संरक्षित रखने के साथ-साथ इसकी प्रतिलिपि भी उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए हरेक अभिलेखागार में 4 कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर समेत सभी आवष्यक उपस्कर एवं CCTV कैमरे लगाने की योजना है। इन आधुनिक अभिलेखागार-सह-डाटा सेंटर से अभिलेखों की प्रतिलिपि प्राप्त करने की मानक संचालन प्रक्रिया भी तैयार कर ली गई है।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 15:45 UTC