चांदी के दामों में भारी गिरावट, एक झटके में 21,000 रुपए सस्ते हुए - News Summed Up

चांदी के दामों में भारी गिरावट, एक झटके में 21,000 रुपए सस्ते हुए


देश के वायदा बाजार MCX पर चांदी के दामों में आज सुबह 21,000 रुपए से अधिक की तेज गिरावट दर्ज की गई। सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर चांदी ने 2,54,174 रुपए का नया रिकॉर्ड हाई बनाया, लेकिन कुछ ही घंटों में यह गिरकर 2,33,120 रुपए तक आ गई। इस गिरावट का मतलब है कि चांदी अपने रिकॉर्ड मूल्य से 8.28% तक टूट गई।विशेषज्ञों के अनुसार इस गिरावट के पीछे तीन मुख्य कारण हैं। पहला कारण है मुनाफावसूली, क्योंकि निवेशकों ने रिकॉर्ड स्तर पर अपने लाभ को सुरक्षित किया। दूसरा कारण है रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई संभावित शांति वार्ता, जिससे वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ और सुरक्षित निवेश के रूप में चांदी की मांग घट गई। तीसरा कारण है अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जहां सोमवार को $80 प्रति औंस की कीमत के बाद यह $75 से नीचे आ गई।सुबह शुरुआती तेजी में चांदी के दामों में 14,387 रुपए की तेजी देखने को मिली, जिससे कीमतें पहली बार 2.54 लाख रुपए को पार कर गईं। लेकिन इसके तुरंत बाद निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी और कीमतें तेजी से नीचे आ गईं। दोपहर 1 बजकर 55 मिनट तक चांदी 2,37,153 रुपए पर कारोबार कर रही थी।जानकारों का कहना है कि इस साल चांदी ने निवेशकों को अब तक 180% से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि दिसंबर महीने में ही निवेशकों को लगभग 40% लाभ मिला। इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार, औद्योगिक मांग में वृद्धि और सप्लाई की कमी भी कीमतों को ऊपर धकेलने में अहम रही।हालांकि आज की गिरावट ने निवेशकों को झटका दिया, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि चांदी लंबे समय तक सुरक्षित निवेश का विकल्प बनी रहेगी। शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव बाजार की गतिविधियों और वैश्विक घटनाओं पर निर्भर करता रहेगा।


Source: Dainik Jagran December 29, 2025 15:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */