चलती ट्रेन में BJP के इस कद्दावर नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने सीने और आंख में मारी गोली - News Summed Up

चलती ट्रेन में BJP के इस कद्दावर नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने सीने और आंख में मारी गोली


गुजरात के बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंतीलाल भानुशाली (Jayantilal Bhanushali) की चलती ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उन्हें दो गोलियां लगी। एक सीने और दूसरी गोली आंख में लगी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हमला सयाजी नगरी एक्सप्रेस (SayjiNagri Express) में हुआ। वे भुज से जा रहे थे। वे कच्छ इलाके के बीजेपी के कद्दावर नेता थे।- रेलवे पुलिस फोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, जयंतीलाल 19116 सयाजी नगरी एक्सप्रेस से जा रहे थे। सोमवार आधी रात 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।- बताया जा रहा है कि फर्स्ट क्लास एसी कोच में कटारिया-सूरबारी स्टेशन (Kataria-Surbari stations के बीच हमलावरों ने रिवॉल्वर से उनके सीने और आंख में गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।रेप के आरोपों से आए थे सुर्खियों में- जयंतीलाल अब्दसा सीट से विधायक रह चुके हैं। हाल ही में बीजेपी के इस कद्दावर नेता के खिलाफ की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था।- हालांकि, बाद में लड़की ने गुजरात हाईकोर्ट में कहा कि वह इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। दोनों के बीच में समझौता हो गया है।क्या था मामला ? - बता दें कि क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, लड़की ने कहा कि फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए एक रिश्तेदार के जरिए वो जयंतीलाल से मिली थी।- जिसके बाद जयंतीलाल ने एडमिशन के बहाने से उसे बुलाया था। आरोप है कि इसके बाद कार में बिठाकर उसे अश्लील वीडियो दिखाए गए और फिर उसका यौनशोषण किया गया। मामला उछलने के बाद पार्टी से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 05:57 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */