चक्रवात ‘वायु' के फिर अपना मार्ग बदलने और गुजरात के कच्छ तट पर दस्तक देने की संभावना है. राजीवन ने कहा कि चक्रवात की प्रचंडता घटने की संभावना है. उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार ने चक्रवात के मार्ग बदलने की संभावना के बारे में चेतावनी जारी की है. गौरतलब है कि चक्रवात वायु को बृहस्पतिवार को ही गुजरात तट पर दस्तक देनी थी लेकिन इसने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यिानी रात अपना मार्ग बदल लिया था. गुजरात तट के करीब चक्रवाती तूफान, 10 बड़ी बातेंआपको बता दें कि इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने कहा था कि चक्रवात वायु गुजरात से नहीं टकराएगा.
Source: NDTV June 14, 2019 15:45 UTC