RPF ने ‘ई टिकट' और ‘तत्काल सेवा' सुविधा के दुरूपयोग को रोकने के लिए देश भर में 205 शहरों से करीब 400 दलालों को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ ने रेलवे के आईटी प्रकोष्ठ के साथ बृहस्पतिवार को ‘ऑपरेशन थंडर' नाम का एक अभियान चलाया. कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में यह पता चला कि इन दलालों ने टिकटों की इस तरह की अवैध बिक्री कर 3,79,02,803 रूपये का कारोबार किया है. कुमार ने बताया कि राजस्थान के कोटा से ‘एएनएमएस/रेड मिर्ची' नाम का एक अवैध सॉफ्टवेयर जब्त किया किया गया. रेल टिकटों का सबसे बड़ा दलाल गिरफ्तार, 90 लाख के टिकट बरामदइसका इस्तेमाल आईआरसीटीसी की तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली को हैक करने में किया जाता था.
Source: NDTV June 14, 2019 15:33 UTC