मंगलवार दिन में करीब 11 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट चौक पर ट्रैफिक रुकने के बाद इसका असर जीरकपुर में भी दिखा। यहां करीब तीन किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई। खासकर अंबाला से चंडीगढ़ की आेर जाने वाले वाहनों की लाइनें फ्लाईओवर तक लगी रहीं। दो किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर पर आधे घंटे तक ट्रैफिक सरक-सरक कर चला।हालांकि नीचे सर्विस लेन पर इसका ज्यादा असर नहीं रहा, क्योंकि अंबाला से सीधे चंडीगढ़ के बीच चलने वाले वाहन चालकों को पता नहीं था कि फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम हो रखा है। इसलिए ज्यादातर वाहन फ्लाईओवर से ही निकलने की कोशिश में रहे, अौर पीआर-7 पर डिवाइड करने के लिए भी ट्रैफिक पुलिस ने बंदोबस्त नहीं किए। लेकिन आगे जाकर वे जाम में फंस गए। ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन चंडीगढ़ में एंट्री रुकने से जीरकपुर मंे इसका असर रहा।
Source: Dainik Bhaskar July 17, 2019 02:03 UTC