घोषणा / भारतीय मानक ब्यूरो ने एमएसएमई को दी राहत, मुहर लगवाने समेत कई प्रकार के शुल्कों पर मिलेगी छूट - News Summed Up

घोषणा / भारतीय मानक ब्यूरो ने एमएसएमई को दी राहत, मुहर लगवाने समेत कई प्रकार के शुल्कों पर मिलेगी छूट


नई एमएसएमई के लिए आवेदन करने वालों को 20 फीसदी छूट मिलेगी30 सितंबर तक लाइसेंस का नवीकरण कराने पर कोई विलंब शुल्क नहींदैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 03:33 PM ISTनई दिल्ली. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने लॉकडाउन तथा आर्थिक मंदी के बीच सूक्ष्म लघु एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को राहत दी है। बीआईएस ने एमएसएमई को कई प्रकार के शुल्कों में कटौती की घोषणा की है।मुहर लगवाने पर 20 फीसदी की अतिरिक्त छूटबीआईएस ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में एमएसएमई को मुहर लगवाने के शुल्क में 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इस शुल्क का भुगतान बिना किसी अतिरिक्त लागत के छह महीने की दो समान किस्तों में किया जा सकता है। सभी नए आवेदकों और विशेष दौरों के लिए निरीक्षण शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसमें कई प्रकार के आवेदन होने का बावजूद शुल्क 5 हजार रुपए ही रहेगा।फैक्टरी का दोबारा निरीक्षण पर शुल्क नहींजिन लाइसेंस धारकों के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है, वे यदि 30 सितंबर तक उसका नवीकरण कराते हैं तो उनसे कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। लॉकडाउन के कारण उत्पन्न स्थितियों के कारण फैक्टरी का दौरा दोबारा करने के लिए कोई निरीक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रबंध पद्धति प्रमाणन योजना के लिए एमएसएमई निर्माताओं से सात हजार रुपए के स्थान पर एक हजार रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।एमएसएमई इकाइयों को राहत मिलेगीबीआईएस की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि इन छूटों से नकदी के संकट का सामना कर रही एमएसएमई इकाइयों को राहत मिलेगी। इससे एमएसएमई गुणवत्ता वाले प्रमाणन उत्पादों का उत्पादन जारी रख पाएंगी।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 09:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */