खुलासा / तीन साल पहले गुपचुप तरीके से शादी कर चुकीं बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर, बोलीं- बहुत गालियां पड़ने वाली हैं - News Summed Up

खुलासा / तीन साल पहले गुपचुप तरीके से शादी कर चुकीं बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर, बोलीं- बहुत गालियां पड़ने वाली हैं


अपने पति माइक रिचर के साथ मोनाली ठाकुर। इन दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी। (फोटो/वीडियो मोनाली की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)अपने पति माइक रिचर के साथ मोनाली ठाकुर। इन दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी। (फोटो/वीडियो मोनाली की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)दैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 06:40 PM ISTबॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि वे पिछले तीन साल से शादीशुदा हैं और उन्होंने साल 2017 में स्विटजरलैंड के बिजनेसमैन माइक रिचर से शादी की थी। सिंगर के मुताबिक इस बात को उन्होंने इसलिए सबसे छुपाकर रखा था, क्योंकि उनकी शादी पारंपरिक तरीके से नहीं हुई थी।मोनाली ने ये खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि मैंने इस बात को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं किया था। लेकिन फिर भी लोगों ने इस बात का अंदाजा पहले ही लगा लिया था। क्योंकि कई बार इंस्टाग्राम फोटोज में गलती से मेरी अंगूठी नजर आ गई थी।जल्द ही शादी समारोह रखेंगेशादी के बाद से ही मोनाली अपने पति माइक और उनके परिवार के साथ स्विटजरलैंड में रहती हैं। उन्होंने कहा कि हम तब से ही सबके सामने शादी करने के लिए किसी अच्छे मौके की तलाश कर रहे थे। लेकिन हम इसे लेकर लगातार देरी करते गए और तीन साल गुजर गए।' मोनाली ने बताया कि माइक खेलों के लिए बड़े दीवाने हैं और रेस्टोरेंट चलाते हैं।बोलीं- बहुत गाली पड़ने वाली है...इतनी देरी से खुलासे को लेकर मोनाली ने कहा, 'मुझे पता है बहुत गाली पड़ने वाली है लोगों से, लेकिन मैं सोचती हूं कि जब हमारा विवाह समारोह होगा और सेलिब्रेशन के लिए हम लोगों को बुलाएंगे तो उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी।' हालांकि फंक्शन के लिए अब भी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। मोनाली ने बताया कि 'जब सभी चीजें ठीक हो जाएंगी, तो हम इस बारे में जरूर सोचेंगे।'पेड़ के नीचे हुई थी पहली मुलाकातमाइक से पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए मोनाली बोलीं, 'स्विटजरलैंड ट्रिप के दौरान मैं माइक से मिली थी और हम तुरंत एक-दूसरे की ओर आकर्षित हो गए। सिर्फ माइक ही नहीं मेरा कनेक्शन उनके परिवार के साथ भी बन गया। माइक ने मुझे बिल्कुल उसी जगह पर प्रपोज किया था, जहां हम पहली बार एक पेड़ के नीचे मिले थे। साल 2016 में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जमा देने वाली ठंड के बीच। मैंने तुरंत हां कह दिया।'हाल ही में रिलीज हुआ 'दिल का फितूर'मोनाली के मुताबिक, 'हम दोनों की पसंद भी बिल्कुल एक समान है। माइक को खाना बहुत पसंद है और एक बंगाली होने के नाते मैं भी खाने से बेहद प्यार करती हूं।' मोनाली का नया सिंगल 'दिल का फितूर' 9 जून को ही रिलीज हुआ है। इसके वीडियो में मोनाली के साथ उनके पति माइक भी नजर आ रहे हैं।माइक के परिवार के साथ मोनाली


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 08:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */