मुकेश अंबानी को आरआईएल के 5.52 लाख शेयर मिले, पत्नी-बेटी और दोनों बेटों को भी इतने शेयर मिले - Dainik Bhaskar - News Summed Up

मुकेश अंबानी को आरआईएल के 5.52 लाख शेयर मिले, पत्नी-बेटी और दोनों बेटों को भी इतने शेयर मिले - Dainik Bhaskar


आरआईएल ने शेयर बाजारों को नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न की जानकारी दीराइट्स इश्यू में कुल 42.26 करोड़ शेयरों का आवंटन किया गयाप्रमोटर ग्रुप को राइट्स इश्यू में कुल 22.50 करोड़ शेयर मिलेदैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 03:13 PM ISTनई दिल्ली. हाल ही में संपन्न हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के 53,124 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी को 5.52 लाख शेयर मिले हैं। इस आवंटन के बाद मुकेश अंबानी के पास आरआईएल के कुल शेयरों की संख्या 80.52 लाख और कुल हिस्सेदारी बढ़कर 0.12 फीसदी हो गई है। राइट्स इश्यू से पहले मुकेश अंबानी के पास आरआईएल के 75 लाख शेयर थे। आरआईएल की ओर से शेयर बाजारों को दिए गए शेयरहोल्डिंग पैटर्न में यह जानकारी दी गई है।प्रमोटर ग्रुप को कुल 22.50 करोड़ शेयर मिलेकंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी, दोनों बेटों आकाश और अनंत अंबानी प्रत्येक को 5.52 लाख शेयर मिले हैं। इस आवंटन के बाद इन सभी की भी आरआईएल में हिस्सेदारी बढ़कर 0.12 फीसदी हो गई है। इस आवंटन में प्रमोटर ग्रुप को आरआईएल के कुल 22.50 करोड़ शेयर मिले हैं और हिस्सेदारी 50.29 फीसदी हो गई है। राइट्स इश्यू से पहले प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 50.07 फीसदी थी। फाइलिंग के अनुसार, पब्लिक शेयरहोल्डिंग घटकर 49.71 फीसदी हो गई है। पहले यह 49.93 फीसदी थी। राइट्स इश्यू में कुल 42.26 करोड़ इक्विटी शेयर का आवंटन किया गया है।एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 6 फीसदी हुईफाइलिंग के मुताबिक, सरकारी क्षेत्र के बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को राइट्स इश्यू में 2.47 करोड़ शेयर मिले हैं और अब उसकी शेयरहोल्डिंग बढ़कर 37.18 करोड़ शेयर या कुल इक्विटी की 6 फीसदी हो गई है। इस राइट्स इश्यू में पब्लिक शेयरहोल्डर्स को कुल 19.47 करोड़ शेयर मिले हैं। कुल पब्लिक शेयरहोल्डिंग में 5.37 फीसदी हिस्सेदारी म्यूचुअल फंड्स के पास है। इसमें से 1.37 फीसदी हिस्सेदारी एसबीआई म्यूचुअल फंड्स की है। फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों और अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड्स की हिस्सेदारी 24.71 फीसदी है। इसमें 3.01 फीसदी हिस्सेदारी यूरोपैसिफिक ग्रोथ फंड्स और 1.21 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर सरकार की है।30 अप्रैल को की गई थी राइट्स इश्यू की घोषणामुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली आरआईएल ने फंड जुटाने के लिए 30 अप्रैल को 53,124 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू की घोषणा की थी। इसके लिए आरआईएल ने 1:15 का अनुपात तय किया था। यानी जिन निवेशकों के पास आरआईएल के 15 शेयर थे, उन्हें राइट्स इश्यू में 1 शेयर ऑफर किया गया था। बीते करीब तीन दशक में यह पहला मौका था जब आरआईएल ने सार्वजनिक तरीके से फंड जुटाने का ऐलान किया था। कंपनी ने राइट्स इश्यू में 1257 रुपए प्रति शेयर का ऑफर दिया था।निवेशकों ने 84,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयरों के लिए बोली लगाईआरआईएल के राइट्स इश्यू में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। यह कारण रहा कि राइट्स इश्यू 1.6 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस दौरान निवेशकों ने 84,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयरों के लिए बोली लगाई। यह पिछले 10 साल में नॉन-फाइनेंशियल कंपनियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू था। इस 34 दिनों में कंपनी के शेयर 7.8 फीसदी चढ़े। जबकि निफ्टी में इस दौरान 1.7 फीसदी मजबूती आई। आरआईएल ने निवेशकों को तीन किस्तों में राइट्स इश्यू की राशि जमा करने का विकल्प दिया था। इसमें 25 फीसदी सब्सक्रिप्शन के समय और अन्य दो किस्त अगले साल मई और नवंबर में जमा की जानी हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 08:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */