घाटे की सौदा हो गई है खेती! खाद और डीजल की महंगाई से परेशान किसान - News Summed Up

घाटे की सौदा हो गई है खेती! खाद और डीजल की महंगाई से परेशान किसान


अब सुनने में आ रहा है कि DAP के दाम में 150 रुपये की बढ़ोतरी किया जा रहा है. NPK- 20,20,0,13 आज 1250 रुपए प्रति बोरी 50 किलो है, इससे पहले 1150 रुपए प्रति बोरी 50 किलो था यानी 100 रुपए प्रति बोरी बढ़ोतरी हुई. गेहूं के दाम को लेकर लेखा- जोखान्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के बाद गेहूं का दाम आज की तारीख में 2015 रुपए प्रति कुंतल है, पहले गेहूं का दाम 1975 रुपए प्रति क्विंटल था यानी बढ़ोतरी 40 रुपए की हुई. यहां हमने बस खाद का दाम बताया है इसके अलावा बीज का दाम, सिंचाई में डीजल की लागत और मजदूरों की मजदूरी, ट्रैक्टर की जुताई और कटाई के काम का दाम अलग है. इसमें बीज की लागत, खेत की जुताई की लागत, सिंचाई की लागत, टॉप ड्रेसिंग में यूरिया की लागत, खरपतवार दवा की लागत में वृद्धि को तो जोड़ा ही नहीं गया है.


Source: Dainik Jagran June 08, 2023 18:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */