घर बैठे पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए ऐसे एक्टिवेट करें अपना UAN, ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेसनई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोविड-19 की वजह से घर से बाहर निकलना अब पहले जैसा सुरक्षित और आसान नहीं रह गया। मौजूदा परिस्थितियों में कहीं भी आने-जाने के लिए तमाम तरह के एहतियात की जरूरत पड़ती है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण का जोखिम बना रहता है। ऐसे में अगर आपको पीएफ से जुड़ा कोई भी काम हो, मसलन ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करना हो, फंड की अग्रिम निकासी करनी हो, पीएफ ट्रांसफर करना हो या केवाईसी से जुड़े दस्तावेज को अपडेट कराने के लिए पीएफ ऑफिस जाने की जरूरत पड़े तो आप उसे टाल देंगे। लेकिन अगर आप अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) ऑनलाइन एक्टिवेट कर लेंगे तो ये सारे काम आप अपने घर बैठके चुटकी बजाकर कर सकते हैं। आइए जानते हैं UAN को एक्टिवेट करने का तरीका क्या है।(यह भी पढ़ेंः 30 जून से पहले निपटा लें ये 6 जरूरी काम, वरना झेलना पड़ेगा बड़ा आर्थिक नुकसान)UAN को एक्टिवेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार हैःसबसे पहले https://www.epfindia.gov.in/ को अपने ब्राउजर पर ओपन करें।अब आपको होम पेज पर सबसे लेफ्ट साइड में 'Services' दिखेगा।'Services' टैब के ड्रापडाउन लिस्ट में मौजूद 'For Employees' ऑप्शन को क्लिक करें।दाहिनी तरफ 'Important Links' के अंतर्गत 'Activate your UAN' का लिंक दिखेगा।अब आपको 'Activate your UAN' पर क्लिक करना है।अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।इस पेज पर आपको UAN या पीएफ अकाउंट नंबर, नाम, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड डालना होगा।उक्त जानकारियों को भरने के बाद आपको 'Get Authorization Pin' पर क्लिक करना होगा।आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा।ओटीपी को प्रविष्ट करने के साथ 'I Agree' पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें।सबसे आखिर में वैलिडेट ओटीपी और एक्टिवेट यूएएन पर क्लिक करें।(यह भी पढ़ेंः कोविड-19 के बाद प्रति व्यक्ति आय में होगी और अधिक कमी, अमीर राज्यों पर होगा ज्यादा असरः SBI Report)इसके बाद आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा और पीएफ से जुड़े तमाम लेनदेन कर पाएंगे। UAN एक्टिवेट होने के बाद आपको पीएफ से जुड़े बहुत सारे कार्यों के लिए पीएफ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी।Posted By: Ankit Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran June 23, 2020 12:06 UTC