वास्तु विज्ञान के अनुसार, रसोई घर में इन 6 गलतियों के बचना चाहिए - News Summed Up

वास्तु विज्ञान के अनुसार, रसोई घर में इन 6 गलतियों के बचना चाहिए


3 /5 ऐसा भूले से भी न करेंवास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार जब भी आप भोजन बनाएं तब पहली रोटी अलग साफ बर्तन में रख लें। इसके ऊपर आपने जो कुछ और भोजन बनाया है मसलन सब्‍जी या दाल उसे भी थोड़ा सा उस रोटी पर रखकर प्रणाम करें। इसके बाद उसे गाय माता को खिला दें। इसके बाद ही घर के सदस्‍यों को भोजन ग्रहण करना चाहिए। लेकिन कभी ऐसा संभव न हो तो स्‍वयं या पर‍िवारीजनों को भोजन परोसने से पहले गाय माता के लिए अलग से रोटी और अन्‍य भोजन निकालकर अलग रख दें। कहा जाता है कि जो भी जातक ऐसा करता है उसकी लाइफ में कभी भी धन संबंधी समस्‍या नहीं होती। साथ ही सेहत भी अच्‍छी रहती है।


Source: Navbharat Times June 23, 2020 12:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */