घरों में दुबके लोग, वैक्सीनेशन से कर रहे परहेज - News Summed Up

घरों में दुबके लोग, वैक्सीनेशन से कर रहे परहेज


बेड़ो : बेड़ो प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर लोग भयभीत हैं। इसके चलते लोग घरों में दुबक गए हैं। इससे वैक्सीनेशन की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। तय लक्ष्य के मुताबिक वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह स्थिति पिछले साल मार्च-अपैल में बनी थी। इस दौरान गावों में लोगों ने बेरिकेडिंग कर रास्ते बंद कर दिए थे। हालाकि, इस बार रास्ते बंद नहीं किए हैं। बल्कि, शहरी क्षेत्रों में आवागमन कम कर दिया है। ग्रामीणों की मानें तो शहरी इलाकों में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है। संक्रमण के खतरे के कारण लोग ग्रामीण क्षेत्र में अपने उपलब्ध संसाधनों का ही उपयोग कर काम चला रहे हैं।वहीं शनिवार सीएचसी में मात्र 22 लोगों की ही वैक्सीन लगाई गई। माना जा रहा है कि कोरोना की बढ़ी रफ्तार के कारण भी लोग स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। हालाकि, टीका केंद्रों में पूरे एहतियात के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि संक्रमण बढ़ा रहा है, इसके बाद भी लापरवाही जारी है। न तो लोग मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी को अपना रहे हैं। साप्ताहिक बाजार सहित गाव में लगने वाले बाजारों में लगातार भीड़ देखी जा रही है।------ संसू, बेड़ो : आदिवासी काग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्नी टोप्पो ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने और लोगों से एक जागरूक नागरिक बनकर सहयोग करने की अपील की है। वैश्रि्वक महामारी कोरोना वायरस की लड़ाई में झारखंड को पूर्ण रूप से सहयोग करें। बढ़ते कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए झारखंड सरकार ने एक सप्ताह के आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है। झारखंड के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिए अपना सहयोग दें। आप तमाम लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम में अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जब भी संकट का समय आया है, तो हम सभी ने सभी के सहयोग से उस पर विजय पाई है। संकट की इस घड़ी में सरकार सभी लोगों के साथ है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 26, 2021 00:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */