ग्वालियर ने सागर को हराकर जीता सेमीफाइनल - News Summed Up

ग्वालियर ने सागर को हराकर जीता सेमीफाइनल


ग्वालियर ने सागर को हराकर जीता सेमीफाइनलगुना। नवदुनिया प्रतिनिधिराज्यस्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को ग्वालियर और सागर की टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। सागर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन 72 रन बनाकर आलआउट हो गई। वहीं ग्वालियर ने विजयी लक्ष्‌य को पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मंगलवार को इंदौर और रीवा के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। श्यामाप्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल में सोमवार को राज्यस्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल ग्वालियर और सागर विश्वविद्यालय की टीमों के बीच खेला गया। इसमें सागर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन सागर की टीम ग्वालियर के गेंदबाजों के आगे निर्धारित 35 ओवर में महज 72 रन ही बना पाई। ग्वालियर की ओर से गेंदबाज हिमाचल ने 4.1 ओवर में तीन रन देकर तीन खिलाड़ियों को पेवेलियन पहुंचाया। जबकि बिट्टू पंकज ने पांच ओवर में आठ रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। एक बहुत ही छोटे से लक्ष्‌य का पीछा करने उतरी ग्वालियर की टीम ने 11.1 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल की। इसमें अभिषेक ने 17, बादल वाल्के ने 13 एवं राहुल ने 14 रनों का योगदान दिया। सागर की ओर से देवेंद्र और दिनेश रजक ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। मैच के निर्णायक प्रशांत श्रीवास्तव एवं मुकंद शर्मा थे। स्कोरर का दायित्व शैलेश राणा द्वारा निभाया गया और कमेंटेटर का दायित्व सुनील शर्मा ने निभाया। इस मैच के मुख्य अतिथि डा. राजीव सक्सेना थे।- पीजी कालेज खेल प्रशाल में खेली जा रही राज्यस्तरीय अंर्तविश्वविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिताफोटो- 1402जीएन-06, गुना। पीजी कालेज खेल प्रशाल में सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले में ग्वालियर ने सागर को हराकर जीत दर्ज की।Posted By: Nai Dunia News Network


Source: Dainik Jagran February 15, 2022 03:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */